ट्यूशन पढ़ने घर से निकला 15 वर्षीय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके परिजनों द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।
Ramnagar News: उत्तराखंड(uttarakhand) जैसे शांत राज्य में लगातार लोगों के लापता होने की खबरे सामने आ रही है। लापता लोगों का ये बड़ता हुआ आंकड़ा काफी चिंताजनक है। इन मिसिंग लोगों में महिला, पुरुष और बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। ऐसा ही एक और मामला रामनगर(ramnagar) से सामने आ रहा है जहां ट्यूशन पढ़ने घर से निकला 15 वर्षीय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके परिजनों द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के बम्बाघेर(Bambagher) निवासी 15 वर्षीय गौरव शर्मा(gourav sharma) रविवार को घर से ट्यूशन के लिए गया था। लेकिन शाम हो जाने तक भी वह वापस घर नहीं पहुंचा। काफी देर हो जाने के बाद भी जब गौरव वापिस घर नई लौट तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। जिसके बाद उन्होंने नाबालिक की खोजबीन शुरू कर दी। परिजनों को लापता छात्र के ट्यूशन से जानकारी मिली कि वह ट्यूशन से छुट्टी के बाद घर के लिए चला गया था।
काफी खोजबीन के बाद भी जब लापता सी छात्र का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। इस मामले मे कोतवाल कुमार सैनी ने कहा कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और साथ ही पुलिस टीम ने गुमशुदा छात्र की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा लापता नाबालिक को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पुलिस(police) टीम भी भेजी गई है ।