तीखी नोंक झोंक के बीच विधायक बंशीधर ने किया शिलान्यास , 40 सालों बाद निर्माण !

कालाढूंगी वार्ड में 40 सालों बाद मुख्य मार्ग को जोडने वाले मार्ग का निमार्ण शुरू हो गया है। विधायक बंशीधर भगत और नगरपालिकाध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने 40 लाख की धनराशि से बन रहे मार्ग का शिलन्यास किया।

तीखी नोंक झोंक के बीच विधायक बंशीधर ने किया शिलान्यास , 40 सालों बाद निर्माण !
JJN News Adverties

कालाढूंगी (Kaladhungi) वार्ड संख्या-6 में 40 सालों बाद मुख्य मार्ग को जोडने वाले मार्ग का निमार्ण कार्य शुरू हो गया है। विधायक बंशीधर भगत (MLA Banshidhar Bhagat) और नगरपालिकाध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने सयुक्त रूप से 40 लाख की धनराशि से बन रहे मार्ग का शिलन्यास किया।

इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक बंशीधर भगत का आभार जताया | बीते 40 सालों से मार्ग में एक व्यक्ति की जमीन का कुछ हिस्सा आने से रास्ता नहीं बन पा रहा था | क्षेत्रवासियों की शिकायत पर बीते मंगलवार को विधायक ने वार्ड संख्या 6 में स्थित रास्ते का एसडीएम, राजस्व,नगर पालिका टीम और पुलिस प्रशासन के साथ मौके का निरीक्षण कर भूमि दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर समाधान निकाला और मार्ग के निमार्ण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। बुधवार को निमार्ण कार्य शुरू हुआ तो अब तक रास्ता न बनने और चक्कर काट थक चुके बुजुर्गों, महिलाओं,पूर्व सैनिंको की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नगरवासियों ने विधायक जिंदाबाद के नारे लगा कर आभार जताया, शिलन्यास के समय में विवादित भूमी पक्ष की महिलाओं ने आकर मार्ग का विरोध किया । जिस कारण शाम तक पुलिस की निगरानी में मार्ग कार्य चला। बताते चले कि भगवान सिंह की रास्ते में कुछ भूमि आ जाने से मार्ग निमार्ण में रोक हुई ..ये मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। वहीँ एसडीम बिपनि चंद्र पंत (SDM Bipni Chandra Pant) ने बताया की खंसरा संख्या 71 बट्टे 1 में 0.104 भूमि भगवान सिंह के नाम निकली है जिसका सीमाकंन कर निमार्ण कार्य शुरू किया गया है। एसडीएम पंत ने कहा की सरकारी में बाधा डालने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties