उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं, कमी है तो बस उन्हें तरासने की,आये दिन एक के बाद प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है, उत्तराखंड के रामनगर ग्राम छोई क्षेत्र में रहने वाली महिला मोनिका ने किया है.
उत्तराखंड(uttarakhand) में प्रतिभाओं(talents) की कमी नहीं, कमी है तो बस उन्हें तरासने की,आये दिन एक के बाद प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है,ऐसा ही कारनामा उत्तराखंड के नैनीताल(nainital) जिले के रामनगर(Ramnagar) ग्राम छोई क्षेत्र में रहने वाली महिला मोनिका ने किया है,मोनिका(Monica) को जयपुर(Jaipur) में आयोजित हुए क्वींस ऑफ एंटरप्रेन्योर(Queens of Entrepreneur) वोमेन के अवार्ड(Award) से नवाजा गया है,आपको बता दें कि मोनिका एक गृहणी है और गृहणी की जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ ही शादी के बाद उन्होंने खुद की एक टूर एन्ड ट्रेवल्स कंपनी(Tour and Travels Company) खोली जो कंपनी आज तेजी से आघे बढ़ रही है,उसके साथ ही मोनिका
महिलाओं को डिजिटल प्लेटफार्म(digital platform) पर आत्मनिर्भर बना रही है,जिनसे प्रेरणा लेकर आज कई महिलायें डिजिटल प्लेटफार्म पर अच्छी खासी एर्निंग कर रही है।मोनिका कहती हैं कि आज शादी होने के बाद कई महिलाएं आज भी केवल घर तक ही सीमित रह जाती है,उन महिलाओं को हमारे द्वारा मोटिवेट करते हुए कि वे आज डिजिटल फॉर्म अपना चैनल बनाकर या अन्य तरीके से आघे बड़ सकती है।बस केवल लगन(diligently) और मेहनत(Hard work) की जरूरत है, मोनिका कहती है कि आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हमारे द्वारा मोटिवेट किये जाने पर हजारों महिलाएं जुड़कर अच्छी खासी अर्निंग(earnings) कर रही है, वह कहती है कि मुझे पूरे उत्तराखंड से एकमात्र क्वीन ऑफ सक्सेस का अवार्ड मिला है और मैं अपने आप को भाग्यशाली(lucky) मानती हूं।
मोनिका के पति(Husband) आर्मी(Army) में तैनात है वहीं मोनिका का एक बेटा भी है जो अभी 5 वर्ष का है।मोनिका गृहणी(housewife) की सारी जिम्मेदारियाँ निभाते हुए आज खुद की कंपनी चलाने के साथ ही कई महिलाओं का जीविका का साधन भी पैदा कर रही है।