उत्तराखंड के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। जहां राजधानी देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश समेत प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है।
Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) के कई शहरों में बारिश(Rain) का दौर जारी है। जहां राजधानी देहरादून(Dehradun), नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश समेत प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। तो वही सितंबर में मानसून की बारिश ने कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बारिश के बाद जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे मे बारिश की वजह से गंगा समेत कई नदियां उफान पर आ गई हैं। तो वही पंतनगर मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) में सितंबर में 24 घंटे की सर्वाधिक बारिश साल 1993 में 213 मिमी दर्ज है। जबकि शुक्रवार को मौसम विभाग की दो बजे की जारी रिपोर्ट में हल्द्वानी में ही रिकॉर्ड 228 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जबकि मैदान के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है। वहीं पिछले 13 साल की बात करें तो सिर्फ तीन बार ही ऐसा मौका आया जब सितंबर में बारिश का आंकड़ा सौ मिमी के पार पहुंचा। बहरहाल मौसम विज्ञान विभाग(Meteorological Department) के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सितंबर में अंत तक भी बारिश की संभावना है।