रामनगर में दो दिन में 15 से ज्यादा सांपों को किया गया रेस्क्यू..

सांपों को बचाने के लिए रामनगर की सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी पिछले कई सालों से क्षेत्र में काम कर रही है

रामनगर में दो दिन में 15 से ज्यादा सांपों को किया गया रेस्क्यू..
JJN News Adverties

RAMNAGR NEWS; जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park) में अनेक वन्य जीवों के दीदार के लिए हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक देश-विदेश से यहाँ पहुंचते हैं | कॉर्बेट पार्क में बाघ, हाथी ,भालू, हिरण आदि वन्य जीवों के अलावा कई प्रकार के जीव-जंतु पाए जाते हैं |  जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है कॉर्बेट पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों का निकलना शुरू हो गया है। इन सांपों को अपने घरो में देख कर लोग अक्सर इन्हें मार देते हैं. 

इन्ही सांपों को बचाने के लिए रामनगर की सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी(Save the Snake and Welfare Society) पिछले कई सालों से क्षेत्र में काम कर रही है | घर में सांप निकालने के बाद लोग इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसायटी के सदस्यों को देते है | सूचना मिलने पर सेव द स्नेक सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचकर सांपो को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद करते हैं | जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में कॉर्बेट पार्क से सटे क्षेत्र ढेला ,सांवल्दे ,ढिकुली,रामनगर आदि जगहों में 2 दिनों में 15 से ज्यादा कोबरा सांप को समिति के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्र से रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties