नैनीताल में भारी बारिश के बीच नगर भ्रमण पर मां नंदा सुन्दा का डोला

नैनीताल में भारी बारिश के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। भवाली में मां नंदा सुनंदा महोत्सव समापन की ओर है |

नैनीताल में भारी बारिश के बीच नगर भ्रमण पर मां नंदा सुन्दा का डोला
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; नैनीताल में भारी बारिश के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। भवाली में मां नंदा सुनंदा महोत्सव समापन की ओर है | बीते दिन मंदिर में पूजा अर्चना और कन्या पूजन के बाद भारी बारिश के बीच मंदिर के पुरोहित सहित नंदा देवी की कोर कमेटी के सारे सदस्य और मातृशक्ति ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना की | 
बता दें क्षेत्र की खुशहाली की कामना के साथ मां-नंदा सुनंदा(Mother-Nanda Sunanda) का डोला भारी बारिश के बीच  ढोल नगाड़े के साथ नगरभ्रमण करते हुए मुख्य बाजार , रानीखेत रोड एंव भीमताल रोड और  श्याम खेत रोड होते हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुएआगे बढ़ता चला गया | शाम करीब 5 बजे मां के जयकारों के साथ मां का डोला पवित्र उत्तर वाहिनी से में विसर्जित  किया गया। बता दें यात्रा में मंदिर के पुरोहित मोहन चंद कपिल ,इंद्र कपिल ,दीपक कपिल, कमेटी के सदस्य कंचन सुयाल, नरेशपांडे, तरुण जोशी प्रशांत जोशी, पुष्पेश पांडे,जुगल मतपाल, प्रकाश आर्य खष्टी बिष्ट,रमभा साह लीला अधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties