हल्द्वानी नगर निगम ने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की बड़ी पहल की है. नैनीताल रोड पर नगर निगम ने फिलिंग स्टेशन खोला है. जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया
हल्द्वानी नगर निगम ने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की बड़ी पहल की है. जिसके चलते नैनीताल रोड पर नगर निगम ने फिलिंग स्टेशन खोला है. जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया। और साथ ही पेट्रोल पंप से अपने वाहनों में तेल भी भरवाया। नगर निगम की इस पहल से शहर को नई सौगात मिली है. जिसका लाभ अब हल्द्वानी की जनता को मिल सकेगा। लोकार्पण के दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि निगम द्वारा खोला गए पंप से निगम के राजस्व को काफी लाभ पहुंचेगा और साथ ही निगम की राजस्व की स्थिति में भी सुधार आएगा।