नैनीताल की तिब्बत मार्केट सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं स्थानीय लोगों को भी है पसंद। ले लॉकडाऊन की वजह से दुकानदार झेल रहे हैं भारी नुकसान।
सरोवर नगरी नैनीताल आना अधिक्तर लोगों को बहुत पसंद है।माल रोड,बोटिंग,नैनी झील।इन सब के लिए नैनीताल फेमस तो है ही साथ ही तिब्बत मार्केट के ले भी नैनीताल काफी फेमस है।सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं।स्थानिए लोगों की भी तिब्बत मार्केट काफी पसंदीदा है।हमारी संवाद दाता दीप्ती बौरा की रिपोर्ट के मुताबिक कपड़े समेत अन्य सामान की खरीददारी के लिए यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। सीजन के समय यहां लाखों की संख्या में लोग आते हैं और बाहर से आने वाले पर्यटक भी तिब्बत मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं।लेकिन कोरोना काल के चलते पिछले साल से ही पूरा कारोबार चौपट हो चुका है।
तिब्बती समुदाय के लोगों का कहना है कि पर्यटन को देखते हुए उन्होंने बाहर से हजारों का सामान मंगाया है लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से सारा कारोबार चौपट होगा है।उनका कहना है की अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो इन सभी लोगों को भारी मात्रा में नुकसान हो सकता है।