Haldwani News: दिवाली(diwali), धनतेरस(dhanteras) और भैया दूज(bhai dooj) का त्यौहार लोगो के जीवन में खुशहाली लेकर आने जा रहा है।
Haldwani News: दिवाली(diwali), धनतेरस(dhanteras) और भैया दूज(bhai dooj) का त्यौहार लोगो के जीवन में खुशहाली लेकर आने जा रहा है। हर कोई त्योहारों की तैयारियों में जुटा हुआ है। वही त्योहारों के दौरान भी पुलिस विभाग(police department) लोगो की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करता है। हर कोई सुरक्षित तौर पर सभी त्यौहार मनाए इसके लिए पुलिस ज्यादा चौकन्नी होकर कार्य करती है। लेकिन वही कुछ ऐसे अराजक तत्व भी है जो माहौल को बिगाड़ने का काम भी करते है साथ ही इस दौरान कुछ घटनाए भी घटित हो जाती है ऐसे में इन सभी अनहोनियों से बचाव कके लिए नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने थाना क्षेत्र के सभी व्यापारियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक मीटिंग करे और आज इसी क्रम में कालाढूंगी एसडीएम(kaladhungi sdm) रेखा कोहली और कालाढूंगी थानाध्यक्ष(kaladhungi sho) नंदन सिंह रावत के द्वारा थाना कालाढूंगी परिसर में आगामी धनतेरस, दीपावली और भैया दूज के शुभ अवसर को शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के साथ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कालाढूंगी क्षेत्र के समस्त व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई।