नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में रविवार को मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया। यहां दो वर्षीय बच्ची के साथ उसके रिश्ते के ही दादा ने दुष्कर्म किया।
Nainital: नैनीताल(Nainital) जिले के बेतालघाट क्षेत्र(Betalghat area) में रविवार को मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया। यहां दो वर्षीय बच्ची के साथ उसके रिश्ते के ही दादा ने दुष्कर्म(Rape) किया। बीडी पांडे अस्पताल(BD Pandey Hospital) में बच्ची का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट(poxo act) के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट पेश करने की तैयारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार जिले के बेतालघाट क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम को पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान उनकी दो वर्षीय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला 72 वर्षीय बुजुर्ग बच्ची को मकान के पीछे ले गया। जब बच्ची के रोने की आवाज आई तो वहां खेल रही दूसरी बच्ची ने इसकी सूचना बच्ची की मां को दी। जब बच्ची की मां घर पहुंची तो देखा कि पड़ोसी बुजुर्ग बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था(suspicious condition) में था।बच्ची के गुप्तांग से रक्त भी बह रहा था। इससे परिजन घबरा गए। बताया जाता है कि बुजुर्ग ने बच्ची को छीनने गई मां के साथ भी मारपीट कर दी। परिजन किसी तरह बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र(
nearest health center) ले गए जहां से उसे बीडी पांडे अस्पताल रेफर कर दिया। बीडी पांडे अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है।