नैनीताल जिले के कालाढूंगी–नैनीताल बजून मार्ग पर सोमवार को कैंची धाम जा रहे दो चौपहिया वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है
नैनीताल जिले के कालाढूंगी–नैनीताल बजून मार्ग पर सोमवार को कैंचीधाम (Kainchi Dham) जा रहे दो चौपहिया वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिनमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झारखंड निवासी परिवार का वाहन सड़क किनारे इसलिए रोका गया था क्योंकि एक महिला यात्री को उल्टी आने लगी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने नियंत्रण खो दिया और खड़े वाहन को टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त मौके से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता (Social worker) पवन जाटव और प्रवेश ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की । उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल महिला को राजकीय बीडी पांडे अस्पताल (Government BD Pandey Hospital) पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर (Higher Center) रेफर कर दिया । अन्य घायलों में एक युवक को चोटें आई हैं जबकि चार लोगों को मामूली खरोंचें लगी हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक वाहन बुरी तरह से डैमेज हो गया है | वहीं स्थानीय लोगों ने समय पर मदद करने वाले युवाओं की सराहना की है |