रामनगर में वाहनों की फिटनेस को लेकर वाहन स्वामियों ने गुरुवार को रामनगर में सभी कमर्शियल वाहनों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया
RAMNAGAR NEWS-: रामनगर में वाहनों की फिटनेस (Fitness of vehicles) को लेकर पिछले करीब 45 दिन से वाहन स्वामी आंदोलन (Agitation) कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर ना तो सरकार ने कोई पहल की और ना ही विभाग ने कोई कार्रवाई की, जिसको लेकर गुरुवार को कमर्शियल वाहन स्वामियों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रामनगर में सभी कमर्शियल वाहनों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जिसके बाद जहां एक और आम जनता को परेशानी उठानी पड़ी तो वही कॉर्बेट पार्क के भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
आपको बता दे वाहन स्वामियों का आरोप है कि पहले उनके वाहनों की फिटनेस सहायक परिवहन संभागीय कार्यालय रामनगर (Assistant Transport Divisional Office Ramnagar) में न्यूनतम दरों पर की जाती थी लेकिन कुछ समय से ये काम यहां से हटकर हल्द्वानी (Haldwani) शिफ्ट करने से जहां एक और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है तो वही फिटनेस के दामों में भी तीन से चार गुना बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे वाहन स्वामियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पढ़ रहा है ऐसे में उन्होंने कहा कि पहले की तरह फिटनेस का काम न्यूनतम दरों पर रामनगर में ही कराया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो 21 सितंबर से पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सी संचालन का कार्य बंद किया जाएगा। तो वही धरना स्थल पर ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए सरकार और विभाग पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए सरकार से जल्द मांगे पूरी करने की बात कही है।