नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के इंजीनियर मोहित जोशी तीन साल पहले ही केबीसी के मंच पर नैनीताल की छाप छोड़ चुके हैं
Uttarakhand News:- मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति(kaun banega karodapati) में नैनीताल छाया हुआ है।आपको बता दें पिछले दिनों शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रतिभागी से नैनीताल(Nainital) में एरीज की लिक्विड मिरर टेलीस्कोप से जुड़ा सवाल पूछा था तो वहीं अब उन्होंने एक अन्य प्रतिभागी से नैनीताल की प्रसिद्ध नयना देवी(Nayana Devi) के संबंध में सवाल पूछा है।बता दें नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान(Aryabhatta Observational Science Research Institute) के इंजीनियर मोहित जोशी तीन साल पहले ही केबीसी के मंच पर नैनीताल की छाप छोड़ चुके हैं। तब अमिताभ ने उनसे एरीज आने की इच्छा भी जताई थी। शनिवार को केबीसी के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन(megastar amitabh bachchan) ने हाट सीट पर बैठी प्रतिभागी से नैनीताल से संबंधित सवाल पूछा। सवाल था- देवी सती का कौन सा अंग नैनीताल में गिरा था? इसका उत्तर आंख है। इसे लेकर एक बार फिर नैनीताल टीवी की दुनिया में छा गया है। बता दें अमिताभ बच्चन ने नैनीताल के शेरवुड कालेज से शिक्षा प्राप्त की है और वो केबीसी के कार्यक्रम में अक्सर नैनीताल की चर्चा करते रहते है और नैनीताल में बिताए स्कूल के रोचक किस्से सुनाते रहते हैं।