नैनीताल जिले के कई इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है,कई जगह रास्ते बंद होने की खबरें सामने आ रही है
नैनीताल जिले के कई इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है, कई जगह रास्ते बंद होने की खबरें सामने आ रही है | लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) ने आज जिले में सभी स्कूलों में अवकाश किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा आज नैनीताल समेत राज्य के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जिले के सभी शासकीय ,अशासकीय, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है | अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव, भूस्खलन और रास्तों में रुकावट की स्थिति बनी हुई है। बच्चों की सुरक्षा और किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव के मद्देनज़र ये फैसला किया गया है |आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये अवकाश जिले के सभी विकासखंडों में लागू रहेगा | आवश्यक सेवाएं और राहत कार्य यथावत चलते रहेंगे।