गाँधी जयंती पर नैनीताल हुआ गुलज़ार, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

सरोवर नगरी में गांधी-शास्त्री जयंती अवकाश के साथ ही वीकेंड पर पर्यटन कारोबार में बूम आ गया है। सुबह से ही पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं.

गाँधी जयंती पर नैनीताल हुआ गुलज़ार, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
JJN News Adverties

नैनीताल. सरोवर नगरी में गांधी-शास्त्री जयंती अवकाश के साथ ही वीकेंड पर पर्यटन कारोबार में बूम आ गया है। सुबह से ही पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं तो होटलों में कोविड काल में गिर चुके कमरों का रेट फिर हाई हो गया है। एकाएक पर्यटकों की भीड़ से शहर में रौनक आ गई है।

नैनीताल में सुबह से ही हल्द्वानी और कालाढूंगी, भवाली रोड से पर्यटक वाहनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो शाम तक लगातार जारी रहा है। लोअर माल रोड में पर्यटक वाहनों की कतार लगी है तो झील में नाव की सवारी करने के लिए टिकट लेने को बूथों के बाहर पर्यटकों की कतार लगी है।चिड़ियाघर के लिए शटल सेवा आते ही फुल हो जा रही है। जबकि बारापत्थर, केव गार्डन, रोप वे, किलबरी, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल, स्नोव्यू, टांकी बेंड भी पर्यटकों से गुलजार हैं। माल रोड के होटलों के साथ ही बड़े होटल पैक हो चुके हैं या होने को हैं। गेस्ट हाउस और छोटे होटलों में भी कमरों के लिए पर्यटकों की कमी नहीं है।

होटल, गेस्ट हाउस में कोविड काल में किराया 50 फीसद तक कम हो गया था, वहीं अब भीड़ आने के बाद पुराने रेट मिलने लगे हैं। होटल गाइडों, टैक्सी समेत घुमंतु व्यवसायियो की चांदी हो गई है। पार्किंग स्थलों के आसपास वाहनों की कतार लगी है। पर्यटन कारोबारी रूचिर साह के अनुसार लंबे समय बाद पर्यटन कारोबार में इस तरह तेजी दिख रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties