नैनीताल..बरसाती नाले में बही कार, एक युवक लापता..2 की बचाई जान !!

नैनीताल के कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग में सोमवार रात एक भयावह घटना सामने आई | देर रात हुई भारी बारिश के चलते गुरुणि नाले में एक बोलेरो कार बह गई

नैनीताल..बरसाती नाले में बही कार, एक युवक लापता..2 की बचाई जान !!
JJN News Adverties

नैनीताल के कालाढुंगी विधानसभा (Kaladhungi Assembly) क्षेत्र के कोटाबाग में सोमवार रात एक भयावह घटना सामने आई | देर रात हुई भारी बारिश के चलते गुरुणि नाले में एक बोलेरो कार बह गई | ये घटना कालाढुंगी-कोटाबाग मार्ग पर रात लगभग 11 बजे हुई | जानकारी के अनुसार, कार में पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी, दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट सवार थे | अचानक बढ़े बरसाती नाले के पानी में कार बह गई और तीनों लोग लापता हो गए | क्षेत्रवासियों ने तुरंत खोजबीन शुरू की घंटों की मशक्कत के बाद दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट को सकुशल बरामद कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है| वहीं दीपक रस्तोगी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। 

स्थानीय रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों ने मिलकर लगातार अभियान चलाया, लेकिन रात भर की प्रयासों के बावजूद अभी तक दीपक रस्तोगी की कोई भी जानकारी नहीं मिली है | यहाँ चिंताजनक है की ये बलोरो वाहन सरकारी कार्य के लिए उपयोग में लाया जा रहा था | वाहन पतलिया लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के एक्सक्यूटिव इंजीनियर PMGSY का बताया जा रहा है | प्रशासन ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएफ और स्थानीय पुलिस को मौके पर तैनात किया है, ताकि हरसंभव मदद दी जा सके और लापता व्यक्ति को खोजा जा सके | स्थानीय प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से सहयोग का अनुरोध किया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties