नैनीताल..सीईओ ने किया स्कूल का दौरा , बंद मिलने पर शिक्षिका निलंबित !! 

नैनीताल में मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया ,इस दौरान स्कूल बंद मिलने पर कारवाई करते हुए उन्होंने शिक्षिका को निलंबित कर दिया |

नैनीताल..सीईओ ने किया स्कूल का दौरा , बंद मिलने पर शिक्षिका निलंबित !! 
JJN News Adverties

नैनीताल में मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल (Chief Education Officer Govind Jaiswal) ने एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया ,इस दौरान स्कूल बंद मिलने पर कारवाई करते हुए उन्होंने शिक्षिका को निलंबित (Suspend) कर दिया | यहां तैनात शिक्षिका के चिकित्सा अवकाश पर होने के चलते दूसरी शिक्षिका की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वो स्कूल नहीं पहुंची और शैक्षणिक दिवस के दिन भी स्कूल बंद रहा |

सीईओ मंगलवार को भीमताल ब्लॉक के नलदमयंती ताल स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे | 12 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में ताला मिलने पर सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सीईओ ने बताया कि स्कूल में 12 बच्चे पढ़ रहे हैं | स्कूल में तैनात शिक्षिका मंजू चौधरी के चिकित्सा अवकाश पर होने के कारण लता तिवारी को विद्यालय की जिम्मेदारी के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन वो स्कूल में उपस्थित नहीं हुई और स्कूल बंद मिला जिसके चलते शिक्षिका लता तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties