आज लगभग 500 सालों के बाद आखिरकार प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं | इस मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति रहेगी |
प्रभु कृपा भयऊ सब काजु...अर्थात जब प्रभु की कृपा होती है तो सारे काम हो जाते हैं |आज लगभग 500 सालों के बाद आखिरकार प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं |आज पीएम मोदी(PM Modi) और सीएम योगी(CM Yogi) समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला(Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा(Pran pratishtha) का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है |
इसको लेकर जहां एक ओर पूरे देश में खुशी का माहौल है , वहीं दूसरी ओर सरोवर नगरी नैनीताल(Nainital) भी राम भक्ति में डूब गया है । इस दौरान मां नयना देवी व्यापार मंडल, राम सेवक सभा, हनुमान भक्ति दल समेत विभिन्न संगठनों की ओर से आज के लिए भजन कीर्तन से लेकर नैनीताल के बाजारों की सजावट और रोशनी, भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बाजार, नैना देवी मंदिर(Naina Devi Temple) परिसर, पाषाण देवी मंदिर(Pashan Devi Temple), राम सेवक सभा, आर्य समाज(Arya Samaj) और विभिन्न व्यक्तिगत घरों और प्रतिष्ठानों को रोशनी से सजाया गया है, जिसने नैनीताल शहर को भगवान राम के आगमन के अवसर के लिए जीवंत बना दिया है।