उत्तराखंड के नैनीताल जिला पंचायत चुनाव को लेकर भले ही अभी हाईकोर्ट में सुनवाई बाकी है. इस बीच चुनाव अधिकारी ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का नतीजा घोषित कर दिया है
उत्तराखंड के नैनीताल जिला पंचायत चुनाव (nainital district panchayat election) को लेकर भले ही अभी हाईकोर्ट में सुनवाई बाकी है. इस बीच चुनाव अधिकारी ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का नतीजा घोषित कर दिया है. नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में सस्पेंस खत्म हो गया है। प्रदेश भर की निगाहों का केंद्र बनी नैनीताल सीट में बीते दिनों से चल रही भारी राजनीतिक उठा पटक के बाद आखिरकार आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
जिनकी मतगणना बीती 14 अगस्त की रात को हुई थी इस चुनावी नतीजे में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की दीपा दर्मवाल 1 वोट से जीत गई हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी बिष्ट ने जीत दर्ज की है. हाईकोर्ट में सुनवाई से चुनावी नतीजे जारी कर दिए गए. 14 अगस्त को बवाल के बाद रात में वोटों की गिनती कर ली गई थी. नतीजे को चुनाव आयोग और कोषागार में रख दिया गया था. कांग्रेस (Congress) ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में खूब आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेला, उनकी कोशिश रंग नहीं लाई.