नैनीताल .. DJ पर हुडदंग मचाना पड़ा भारी , 27 के खिलाफ चलानी कार्रवाई !!

भीमताल में रात्रि में कुछ लोगों द्वारा dj बजाकर काफी शोर शराबा और उत्पाद मचाकर रिसॉर्ट के आ पास आवासीय परिवारों और वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डाला जा रहा था

नैनीताल .. DJ पर हुडदंग मचाना पड़ा भारी , 27 के खिलाफ चलानी कार्रवाई !!
JJN News Adverties

भीमताल में रात्रि में कुछ लोगों द्वारा DJ बजाकर काफी शोर शराबा और उत्पाद मचाकर रिसॉर्ट के आ पास आवासीय परिवारों और वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डाला जा रहा था। जिस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने पुलिस को आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए | 

एसएसपी के निर्देश पर रात के समय रिजॉर्ट में दबिश देने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, SOG और पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी (Haldwani Area Officer Nitin Lohani) के पर्यवेक्षण में तत्काल कार्यवाही करते हुए “द पॉम रिजॉर्ट” भीमताल में दबिश दी। दबिश के दौरान रिजॉर्ट में ओम साईं कैमिकल कम्पनी (Om Sai Chemical Company) मेरठ द्वारा आयोजित एक समारोह में मौके पर कुल 32 व्यक्ति मौजूद पाए गए । पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 250/- रुo प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना वसूला साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के खिलाफ भी 10,000 रुपये की चलानी कार्रवाई की गई |

JJN News Adverties
JJN News Adverties