नैनीताल की जिलाधिकारी ने दिए मार्गों के सोंदर्यीकरण के आदेश ,जानिए किन जगहों पर होना है काम ?

नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने के उद्देश्य से चौराहों, तिराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया

नैनीताल की जिलाधिकारी ने दिए मार्गों के सोंदर्यीकरण के आदेश ,जानिए किन जगहों पर होना है काम ?
JJN News Adverties

नैनीताल(Nainital) में रोड सेफ्टी और ट्रैफिक व्यवस्था(traffic management) को सुव्यवस्थित किए जाने के उद्देश्य से चौराहों, तिराहों के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण के संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें इस बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने जिले के 7 चौराहों-तिराहों में पीडब्ल्यूडी(PWD) की ओर से किये जाने वाले काम की जानकारी और इस काम में विभिन्न विभागों के समन्वय में आ रही समस्याओं का समाधान किया।

जिलाधिकारी ने तल्लीताल डाट(Tallital Daat) के पास यूपीसीएल(UPCL) को पोल को हटाने और नयी जगह चिन्हीकरण करने के साथ ही 15 दिनों के भीतर पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को डाट के समीप हेरिटेज भवन और पोस्ट आफिस के अधिकारियों को समन्वय बना कर काम करने के निर्देश दिए और विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस काम को मार्च महीने तक पूरा किया जाए | जिलाधिकारी ने एसबीआई तिराहे के पास चैक पोस्ट के पीछे, सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने और सड़कों को चौड़ीकरण करने, मस्जिद तिराहे को चौड़ीकरण के साथ बेहतर लाइट, पेंटिंग आदि लगवाने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay), एस पी क्राइम ड़ा. जगदीश चंद्(SP Crime Dr. Jagdish Chand), सीओ विभा दीक्षित(CO Vibha Dixit) समेत नगर पालिका(Municipality), लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) आदि के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties