लालकुआं के सुभाष नगर दवाई फॉर्म से आगे शमशान घाट के पास मादा हाथी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज किया जा रहा है।
Nainital News: लालकुआं(lalkuan) के सुभाष नगर(Subhash Nagar) दवाई फॉर्म से आगे शमशान घाट के पास एक मादा हाथी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जबकि उसका बच्चा घायल होकर रेलवे लाइन(Railway Line) के बगल में खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे। गोला रेंज के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी(Ranger Chandan Singh Officer) ने बताया कि हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शमशान घाट के पास गोला व टांडा रेंज(gaula & tanda range) की सीमा पर हुआ है। मादा हाथी का शव टांडा रेंज में जबकि उसका बच्चा गोलागंज की सीमा में गंभीर हालत में पाया गया। मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर इलाज के लिए लेकर गए है।
पंतनगर रेलवे स्टेशन प्रभारी(Pantnagar Railway Station Incharge) ने बताया कि इज्जत नगर मंडल(Izzat Nagar Mandal) के अंतर्गत आने वाले लालकुआं स्टेशन हेडक्वार्टर से लोको पायलट मुन्ना कुमार(Loco pilot Munna Kumar) लोको इंजन लेकर सुबह 3:20 बजे बरेली के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच श्मशान घाट के पास 3.25 बजे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद लोको पायलट मौके पर रुका रहा और रेलवे सहित वन अधिकारियों को इस हादसे की सूचना दी। वहां अधिकारियों के पहुंचने के बाद वह 6:10 पर पंतनगर रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद उसे बरेली के लिए रवाना कर दिया गया।