नैनीताल..पटाखों का मसाला बना हादसे की वजह, एक बच्चे का हाथ क्षतिग्रस्त..दो अन्य घायल !

रामनगर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहाँ मासूम बच्चों ने पटाखों के मसालों को इकट्ठा कर बोतल में भरने की कोशिश की, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई |

नैनीताल..पटाखों का मसाला बना हादसे की वजह, एक बच्चे का हाथ क्षतिग्रस्त..दो अन्य घायल !
JJN News Adverties

रामनगर (Ramanagar) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहाँ मासूम बच्चों ने पटाखों के मसालों को इकट्ठा कर बोतल में भरने की कोशिश की, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई | अचानक हुए विस्फोट में एक बच्चे का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए | 

जानकारी के अनुसार ये घटना रामनगर क्षेत्र के कानियां गांव की है। रविवार शाम गांव के चार बच्चे पटाखों के बचे हुए मसालों को इकट्ठा कर बोतल में भर रहे थे | बताया जा रहा है कि बच्चे बाजार में फूटे या आधे जले पटाखों से बारूद इकट्ठा कर उसे बोतल में दबा रहे थे और बोतल में भरकर उसमे मार्चिंस लगा रहे थे तभी अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पास में खड़े बच्चों में से एक मोहन रौतेला गंभीर रूप से घायल हो गया, विस्फोट के कारण मोहन का एक हाथ कलाई से नीचे पूरी तरह से उड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उसके साथी मनीष सैनी और भानु सैनी को भी हल्की चोटें आई हैं |धमाके के बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत बच्चों को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय (Ramdutt Joint Hospital) ले जाया गया ,डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मोहन रौतेला को हायर सेंटर (Higher Center) रेफर कर दिया,जबकि अन्य दोनों बच्चों का इलाज रामनगर अस्पताल में जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties