नैनीताल में रविवार को एक रेस्टोरेंट में बदबूदार बिरयानी मिलने के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा की टीम नैनीताल पहुंची।
नैनीताल (Nainital) में रविवार को एक रेस्टोरेंट में बदबूदार बिरयानी मिलने के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा की टीम नैनीताल पहुंची। बता दें टीम ने दो रेस्टोरेंट में छापेमारी कर जांच की इस दौरान एक रेस्टोरेंट में गंदगी मिली जिसके बाद विभाग ने चालान कर सैम्पल लिए ।
बता दें रविवार को मल्लीताल निवासी संजय कुमार ने गाड़ी पड़ाव स्थित एक रेस्टोरेंट से बिरयानी खरीदी थी। घर जाकर बिरयानी का पैकेट खोला तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी साथ में दी गई चटनी से भी बदबू आई। जिसके बाद बिरयानी का पैकेट लेकर वो रेस्टोरेंट पहुंच गए लेकिन वहां मौजूद कर्मी बिरयानी दूसरे रेस्टोरेंट की होने की बात कहने लगे। इस कारण विवाद हो गया विवाद के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। इस घटना की सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को रेस्टोरेंट में पहुंचकर देखा तो रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिला। रेस्टोरेंट स्वामी ने दूसरे रेस्टोरेंट से बिरयानी मंगाने की बात कही। जिसके बाद टीम गाड़ी पडाव (Gadi padav) चौराहे में मौजूद उस रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) ने निरीक्षण किया तो वहां गंदगी मिली। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है साथ ही दोनों रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है।