नैनीताल..युवती ने लगाई झील में छलांग, देवदूत बनकर पुलिस इंस्पेक्टर ने बचाई जान..!

उत्तराखंड के नैनीताल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, बता दे यहाँ एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से भीमताल झील में छलांग लगा दी

 नैनीताल..युवती ने लगाई झील में छलांग, देवदूत बनकर पुलिस इंस्पेक्टर ने बचाई जान..!
JJN News Adverties

उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, बता दे यहाँ एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से भीमताल झील में छलांग लगा दी. जिस घटना के दौरान भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा (Bhimtal police station in-charge Vimal Mishra) ने अपनी सतर्कता और साहस से युवती की जान बचाई | 

मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपने पिता से नाराज होकर आत्महत्या करने की नीयत से भीमताल झील में कूद गई. लेकिन ठीक उसी समय भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करने वहां से गुजरे की तभी उनकी नजर झील में डूबती युवती पर पड़ी और विमल मिश्रा ने बिना देरी किए डूबती हुई युवती की तरफ मोटी रस्सी फेंकी और फिर युवती ने समय रहते रस्सी को पकड़ लिया | इसके बाद विमल मिश्रा और उनके साथी सिपाही ने युवती को झील से बाहर खींच लिया और इस तरह से युवती की जान बच गई |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties