नैनीताल..दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल ,कमिश्नर समेत बड़े अधिकारियों ने किया स्वागत !

उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे |

नैनीताल..दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल ,कमिश्नर समेत बड़े अधिकारियों ने किया स्वागत !
JJN News Adverties

उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Retired Lieutenant General Gurmeet Singh) आज दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे |

राज्यपाल गुरमीत सिंह के दो दिवसीय दौरे पर राजभवन पहुँचने पर कुमाऊँ कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat), पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल (IG Kumaon Riddhim Agarwal), जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल (District Magistrate Lalit Mohan Raiyal) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया | बता दें इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव रीना जोशी, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार भी उपस्थित रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties