भीमताल झील में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और मृतका के प्रेमी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था
भीमताल झील (Bhimtal Lake) में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और मृतका के प्रेमी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था | वो मूल रूप से महिला के ही गांव डकोर,जालौन, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस (Police) पूछताछ में अभिषेक ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वो दिल्ली के एक होटल में काम करता था और कुछ समय बाद गांव लौटकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। इसी दौरान करीब दो साल पहले ऋषि तिवारी के बच्चों को ट्यूशन देते समय उसकी मुलाकात पुष्पा से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पुष्पा अपने पति को छोड़कर अभिषेक के साथ रहने की जिद कर रही थी, जो अभिषेक को मंजूर नहीं था। पुलिस के मुताबिक पुष्पा 27 मई को अपने पति के साथ मायके जा रही थी, लेकिन रास्ते में उसने पति को लौटा दिया और खुद झांसी होते हुए दिल्ली चली गई। अभिषेक ने योजना के तहत उसे दिल्ली बुलाया,इसके बाद वो उसे उत्तराखंड ले गया, जहां शराब के नशे में बच्चों से बातचीत को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान अभिषेक ने पुष्पा को भीमताल झील में डुबोकर मार डाला और मौके से फरार हो गया।