रामनगर कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर ग्राम टेढ़ा के अंदर जंगल से एक नर कंकाल बरामद किया | घटना के बाद जहां इलाके में हड़कंप मच गया तो वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
रामनगर पुलिस (Police) ने रविवार देर शाम फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर ग्राम टेढ़ा के अंदर जंगल से एक नर कंकाल बरामद किया | इस घटना के बाद जहां इलाके में हड़कंप मच गया तो वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
जानकारी के मुताबिक रविवार को वन विभाग (Forest Department) के गार्ड ने गश्त के दौरान एक नर कंकाल जंगल में देखा जिसकी सूचना फॉरेस्ट गार्ड ने पुलिस को दी | सूचना मिलने पर कोतवाल सुशील कुमार (Police Inspector Sushil Kumar) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर पड़ी कुछ हड्डियां और एक जबड़े को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई | मौके से पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किया | जंगल में साल का पेड़ के नीचे हड्डियां पड़ी हुई थी और पेड़ पर जूते के फीते जुड़े हुए टंगे थे जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक ने आत्महत्या की है | पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन से बरामद एक सिम को चेक कर कर उसमें कुछ नंबर अंकित दिखे..इसके बाद पुलिस ने इन नंबरों पर कॉल की तो एक नंबर मृतक के परिजनों का था | उस नंबर से प्राप्त जानकारी के तहत पता चला की युवक का नाम प्रशांत..उम्र 21 और वो अहिल्या नगर,थाना अकुले,महाराष्ट्र का रहने वाला है | साथ ही ये भी पता चला की युवक करीब डेढ़ साल से लापता था और अपने घर से दिल्ली (Delhi) नौकरी करने के लिए निकला था | वही इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा 31 जुलाई 2024 को थाना उद्योग विहार, जिला गुरुग्राम हरियाणा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तब से ही इस युवक का मोबाइल फोन भी बंद था और परिजन तथा पुलिस उसकी खोजबीन में जुटे थे | फिलहाल पुलिस में घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी देने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है