कुमाऊं में सबसे महंगी हुई नैनीताल की मॉल रोड, सर्किल रेट में बेतहाश बढ़ोतरी

उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब और महंगा हो गया है। रविवार से नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। राज्य के अधिकतर हिस्सों में 22 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है जबकि नैनीताल में 50 फीसदी तक दाम बढ़ाए गए हैं

 कुमाऊं में सबसे महंगी हुई नैनीताल की मॉल रोड, सर्किल रेट में बेतहाश बढ़ोतरी
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) में जमीन खरीदना अब और महंगा हो गया है। रविवार से नए सर्किल रेट (Circle Rate) लागू कर दिए गए हैं। राज्य के अधिकतर हिस्सों में 22 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है जबकि नैनीताल में 50 फीसदी तक दाम बढ़ाए गए हैं। 

यहां बोट स्टैंड से एसबीआई तक भूखंड की खरीद के दाम एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिए गए हैं। हल्द्वानी में नैनीताल रोड के दाम अभी भी सर्वाधिक हैं। यहां मंगल पड़ाव (Mangal Padav) क्षेत्र में शून्य से 50 मीटर दूरी तक के दाम 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार जबकि 50 मीटर से 200 मीटर दूरी तक 36 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं। तहसील से ऊपर की ओर 29 हजार से बढ़ाकर एक लाख व 20 हजार से बढ़ाकर 26 हजार किए गए। नैनीताल में मॉल रोड (Mall Road) और इससे लगे क्षेत्र में सर्किल दरों में 50 फीसदी तक वृद्धि हुई है। इसी तरह भूखंड और आवास की दरों में झील व हिमालयन वैली के आधार पर 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties