नैनीताल में नगर पालिका परिषद ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कूड़ा कलेक्शन करने वाली 19 गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगाया है
नैनीताल में नगर पालिका परिषद ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कूड़ा कलेक्शन करने वाली 19 गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगाया है।
आपको बता दे कि जीपीएस यानी (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगने से अधिकारी दफ्तर में बैठे-बैठे ही इन गाड़ियों की निगरानी कर सकेंगे| वही GPS कि मदद से नगर निगम के अधिकारियों को लापरवाह और हेराफेरी करने वाले कर्मचारियों की लोकेशन का भी पता चल सकेगा।
इस योजना को लेकर पालिका के executive ऑफिसर आलोक उनियाल का कहना है कि जीपीएस सिस्टम लगने के बाद से शहर का कूड़ा प्रॉपर तरीके से उठाया जा सकेगा| साथ ही इससे हम हर गाड़ी की निगरानी कर सकेंगे। जिससे शहर में सफाई व्यवस्था बनाने में भी मदद मिलेगी|