Uttarakhand News: नशे की हालत में इंसान कई बार कुछ ऐसी हरकते कर बैठता है जिसका खामियाजा उसे बाद में भुगतना पड़ता है।
Uttarakhand News: नशे की हालत में इंसान कई बार कुछ ऐसी हरकते कर बैठता है जिसका खामियाजा उसे बाद में भुगतना पड़ता है। और इसका एक ताजा उदहारण नैनीताल(nainital) नगर से सामने आया है। यहाँ नशे में धुत एक युवक ने तल्लीताल(tallitaal) राजभवन क्षेत्र में स्थित अपने ससुराल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने युवक को शान्ति भांग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद(moradabad) निवासी अमित कुमार का ससुराल तल्लीताल के राजभवन क्षेत्र में है। घर में अनबन के चलते अमित की पत्नी बीते 7 महीने से अपने घर पर ही रह रही थी। वही बीती शाम अमित अपनी पत्नी को लेने नैनीताल पंहुचा जहा उसने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। साथ ही पत्नी, उसके भाई और ससुर के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद उसकी पत्नी के भाई ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। वही सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर(sho rohitash singh sagar) ने बताया कि युवक को रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। शान्ति भांग करने से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद परगना न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।