Nainital News: नैनीताल सीओ सिटी ने टैक्सी चालकों से मुलाकात कर दी ट्रैफिक नियमो की जानकारी 

Nainital: पर्यटन के लिए मशहूर नैनीताल शहर में इन दिनों traffic, एक बड़ी समस्या बन गई है। इसी के चलते आज नैनीताल में सीओ विभा दीक्षित(co city vibha dixit) एक्शन मोड पर नजर आई।

Nainital News: नैनीताल सीओ सिटी ने टैक्सी चालकों से मुलाकात कर दी ट्रैफिक नियमो की जानकारी 
JJN News Adverties

Nainital: पर्यटन के लिए मशहूर नैनीताल शहर में इन दिनों traffic, एक बड़ी समस्या बन गई है। इसी के चलते आज नैनीताल में सीओ विभा दीक्षित(co city vibha dixit) एक्शन मोड पर नजर आई। जहां आज उन्होंने नैनीताल में सभी टैक्सी चालकों(taxi drivers) को बुलवाकर उनसे बातचीत की। आपको बता दे की सीओ सिटी विभा दीक्षित ने सभी टैक्सी चालकों को मल्ली ताल(mallital) के पंत पार्क(pant park) बुलाकर ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही गाड़ी से सम्बंधित सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने की सलाह भी दी। 

इस दौरान उन्होंने टैक्सी चालकों को ये भी कहा कि पर्यटकों को सही अनुभव दिलाने में उनका भी योगदान है जिसके लिए उन्हें ये सलाह दी कि वे पर्यटकों से वाजिब रेट ही ले और उनके साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव ना करे। वही उन्होंने ये भी कहा कि नैनीताल शहर में प्रवेश करने के बाद पर्यटकों को उनके गंतव्य तक ही पहुंचाए। और वाहन को नो पार्किंग या भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना खड़े करे अन्यथा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। 
इस दौरान सीओ विभा दीक्षित के साथ कोतवाल प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties