तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Nainital News: तल्लीताल(tallital) क्षेत्र में एक युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते तीन फरवरी को तल्लीताल निवासी मशना अली(mashna ali) (27) को उसके तीन दोस्त उसको कृष्णापुर(krishnapur) छोड़ने गए थे। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो युवक के परिजनों ने खोजबीन की तो युवक कृष्णापुर की पहाड़ी से नीचे घायल अवस्था में मिला।
युवक के परिजन युवक को अस्पताल ले गए। युवक के हाथ में फ्रेक्चर व सिर में गम्भीर चोट होने के कारण वह हल्द्वानी अस्पताल(haldwani hospital) में भर्ती है। जिसके बाद युवक के चाचा शमद ने तल्लीताल थाने(tallital police station) में तहरीर देते हुए उसके दोस्तों पर उसको पहाड़ी से धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बताया कि युवक के चाचा शमद अली(shamad ali) की तहरीर के आधार पर बूचड़खाना निवासी शाहरूख(shahrukh) (28) व मो. जुबेर (25) के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।