Nainital News: दिवाली से पहले नैनीताल में होटल फुल,कारोबारियों के खिले चेहरे !

इस बार दिवाली की छुट्टियों में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। बढ़ती ठंड के बीच नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है।

Nainital News: दिवाली से पहले नैनीताल में होटल फुल,कारोबारियों के खिले चेहरे !
JJN News Adverties

नैनीताल: दिल्ली और एनसीआर (delhi ncr) में हवा जहरीली हुई तो लोग पहाड़ों का रुख करने लगे। आमतौर पर दीपावली (deepawali) के दिन लोग अपने परिवार के साथ घर पर रहकर त्योहार मनाते हैं, लेकिन इस बार दिवाली (Diwali) की छुट्टियों में पर्यटक उत्तराखंड (uttarakhand) का रुख कर रहे हैं। बढ़ती ठंड के बीच नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों(tourists) की भीड़ नजर आ रही है। दिल्ली से नैनीताल(nainital) आए पर्यटकों का कहना है कि महानगरों में फैल रहा प्रदूषण(pollution) लोगों को बीमार कर रहा है , जिसके चलते जहरीली हवा से बचने के लिए लोग हिल स्टेशन(hill station) पहुंच रहे हैं। दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर भी रोक लगाई गई है, ऐसे में लोग दीपावली का आनंद लेने पहाड़ों का रुख कर रहे हैं |

त्योहारों (festivals) के चलते लोग लगातार चार-पांच दिन की छुट्टियां लेकर नैनीताल पहुँच रहे हैं। होटल कारोबारी बताते हैं कि छुट्टियों के चलते पिछले कई दिनों से एडवांस बुकिंग(advance booking) का दौर जारी है। कुल बुकिंग का लगभग पचास फीसदी तक दिल्ली एनसीआर के पर्यटकों से ही भर जा रहा है। पर्यटकों की भारी बुकिंग के चलते होटलों(hotels) में इस बार स्टाफ को ज्यादा छुट्टियां भी नहीं मिल पा रहीं। सिर्फ नैनीताल ही नहीं उत्तराखंड के दूसरे क्षेत्रों में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे होटल कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties