Nainital News: नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कार पर गिरा बोल्डर !

मानसून का सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड के पहाड़ों से डराने वाली तस्वीरें सामने आने लगी हैं। ताजा मामला भवाली-अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आया है

Nainital News: नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कार पर गिरा बोल्डर !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: मानसून(monsoon) का सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ों से डराने वाली तस्वीरें सामने आने लगी हैं। ताजा मामला भवाली-अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग(Bhowali-Almora National Highway) से सामने आया है जहा कार पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। बता दे शुक्रवार शाम पांच बजे हल्द्वानी(haldwani) से रानीखेत(ranikhet) की ओर जा रही कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। और कार सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। गनीमत ये रही कि कार सवार तीनों लोगों को कोई चोट नहीं आई। 

जानकारी के मुताबिक झूलापुल गरमपानी(jhulapul garampani) के पास बारिश के दौरान थुवा की पहाड़ी अचानक पत्थर गिरने लगे। इसी दौरान रानीखेत की ओर जा रही कार में एक बड़ा पत्थर गिरा और कार का टायर फट गया। इस घटना में कार सवार लोग बाल बाल बच गए। इसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।सूचना पर खैरना चौकी(khairna) पुलिस के कांस्टेबल जगदीश धामी और राजेंद्र सती मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पत्थर को किनारे किया। जिसके बाद हाईवे पर देर शाम तक पत्थरों के गिरने से वाहन चालकों में दुर्घटना का भय बना रहा, इसी के साथ ही आपको बता दे नैनीताल(nainital) जिले में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं जिला प्रशासन लोगों को बेवजह पहाड़ों की ओर नहीं जाने की अपील भी कर रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties