Nainital News:- नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे के नज़दीक सड़ी-गली हालत में मिला शव

उत्तराखण्ड में नैनीताल के जंगल से सड़ी गली हालात में शव मिलने से सनसनी। एस.ओ.तल्लीताल ने बताया कि अधेड़ उम्र के अज्ञात की शिनाख्त कराने का प्रयत्न किया जा रहा है

Nainital News:- नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे के नज़दीक सड़ी-गली हालत में मिला शव
JJN News Adverties

Nainital News:- उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में नैनीताल(Nainital) के जंगल से सड़ी गली हालात में शव मिलने से सनसनी। एस.ओ.तल्लीताल(SO Tallitaal) ने बताया कि अधेड़ उम्र के अज्ञात की शिनाख्त कराने का प्रयत्न किया जा रहा है।नैनीताल से हल्द्वानी(Haldwani) जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग(National Highway) में हनुमानगढ़(Hanumangarh) के समीप मनोरा को जाने वाली पखडण्डी में एक शव कि सूचना ने हड़कंप मचा दिया। राहगीरों से घटना की सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और शव का पंचनामा भर लिया।एस.ओ.तल्लीताल रमेश बोरा ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वो काफी दिनों से पड़ा है। सड़ी गली हालात में होने के कारण कंकाल में अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि अधेड़ की शिनाख के लिए गांव और क्षेत्र के लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अज्ञात होने के कारण शव का पोस्ट मॉर्टम 72 घंटों के बाद किया जाता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties