नैनीताल का बर्थडे मनाने वाले दीपक बिष्ट का हुआ असामयिक निधन हो गया।जिससे नगर मे शोक की लहर है ।
Nainital News: 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस(republic day)के मौके पर एक दुखद खबर सामने आ रही है ।बता दे नैनीताल(nainital) का बर्थडे मनाने वाले दीपक बिष्ट(deepak bisht) का हुआ असामयिक निधन हो गया । जिससे नगर मे शोक की लहर है ।
बता दे नैनीताल की ऐतिहासिक ईमारतों का बर्थ डे मनाने वाले, कई कलाकारों की आवाज़ निकालने वाले और ताल चैनल को दिल से चलाने वाले दीपक बिष्ट उर्फ़ दीपू का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया है।
दरअसल आज सुबह फ्लैट्स ग्राउंड(flats grounds) में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की कवरेज के बाद दीपक बिष्ट अपने आवास स्टोनले कंपाउंड(Stoneley Compound) को जाते समय उन्हें हृदयाघात पड़ा । जिसके बाद उनके परिचित उन्हे लेकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उनके निधन के समाचार से हर कोई स्तब्ध रह गया है । इतनी कम आयु में इस प्रकार अचानक चले जाने के समाचार से हर किसी को गहरा झटका लगा है । नैनीताल के इतिहास को दिल में लेकर चलने वाला दीपक बिष्ट अपने खुद के बनाए मुकाम तक पहुंचा था , जिसे नैनीताल में शायद ही कोई नहीं जानता हो ।
बता दे नगर मे दीपू भाई के रूप में विख्यात बहुमुखी - विलक्षण प्रतिभा के धनी दीपक बिष्ट की मौत से उनके चाहने वाले हैरान रह गए, और उनमें शोक छा गया। वही 42 वर्षीय दीपू विवाहित थे,उनके परिवार मे शोक कि लहर है ।