ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से हल्की बर्फबारी देखने को मिल चुकी है।जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही थी तो वही करीबन 2:30 मिनट ताल में हल्की बर्फबारी हुई है।
Nainital News: ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से हल्की बर्फबारी(snowfall) देखने को मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार कि सुबह से ही लगातार भारी बारिश(rainfall) देखने को मिल रही थी तो वही करीबन 2:30 मिनट ताल में हल्की बर्फबारी हुई है ।
दिल्ली से नैनीताल(nainital) घूमने आए पर्यटकों को सिर्फ इंतजार था। दिल्ली(delhi) से नैनीताल सिर्फ बर्फबारी देखने के लिए पहुंचे हैं। बच्चों को भी इंतजार था,ऐसे मे नैनीताल की चायनापीक(cheena peak) समेत किलबरी(kilbury) और छाया वाले क्षेत्र में बर्फ की चादर सी बिछ गई।
नगर के निचले क्षेत्र में ओले गिरने से प्रतीत होने लगा कि अब हिमपात भी देखने को मिलेगा, लेकिन बर्फबारी का यह मिजाज अधिक समय बना नहीं रह सका और हिमपात थम गया और तापमान अधिक होने के कारण बर्फ जल्द ही पिघल गई। जिस कारण सैलानियों का खुशी कुछ ही देर में सिमट गई।