Nainital News: नैनीताल में गुलदार का आतंक , मासूम को बनाया निवाला !

एक दुखद खबर नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र से सामने आई है ,यहाँ गुलदार ने एक मासूम को बच्ची को अपना निवाला बना लिया ।

Nainital News: नैनीताल में गुलदार का आतंक , मासूम को बनाया निवाला !
JJN News Adverties

Nainital News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का जानवरों पर हमले करना तो आम बात है लेकिन पिछले कुछ समय से गुलदार के इंसान पर हमलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसी ही एक दुखद खबर नैनीताल(nainital) जिले के कालाढूंगी(kaladhungi) क्षेत्र से सामने आई है ,यहाँ गुलदार ने एक मासूम को बच्ची को अपना निवाला बना लिया । बता दें घर के आंगन में खेल रही एक छह वर्षीय बच्ची को गुलदार(guldar) उठा ले गया, इस बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बगीचे से बरामद किया गया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

जानकारी के मुताबिक कालाढूँगी के मैथिशाह नाले(maithisah nala) के नजदीक राजू गैडा(raju gaira) की बेटी गौरी अपने आंगन में खेल रही थी। इस दौरान नाले से आए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और इससे पहले घर वाले कुछ समझ पाते गुलदार उसे उठाकर ले गया। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई ,जिसे सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और लड़की की तलाश में नाले की तरफ भागे ,साथ ही वन विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी गई | काफी देर तलाश करने के बाद आखिरकार लड़की का शव झाड़ियों में से बरामद कर लिया गया |
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम(sdm) और तहसीलदार(Tehsildar) ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उनको सान्त्वना दी ,साथ ही इस मामले में वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए |

JJN News Adverties
JJN News Adverties