भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नैनीताल में खाई में गिरी कार से एक व्यक्ति को बचाया । इसकी जानकारी खुद शमी ने दी है।
Nainital News: विश्व कप 2023(world cup 2023) में भारत(India) को कई मुकाबलों में अपने दम पर मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) एक बार फिर खबरों में है लेकिन इस बार अपनी घातक गेंदबाजी नहीं बल्कि अपनी नेकदिली को लेकर। बात दें मोहम्मद शमी ने नैनीताल(Nainital) में खाई में गिरी कार से एक व्यक्ति को बचाया । इसकी जानकारी खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram account) पर दी है। शमी ने यह पोस्ट शनिवार यानी कल किया। इस पोस्ट मे उन्होंने लिखा की वो आदमी बहुत भाग्यशाली है क्यूँकी ऊपर वाले ने उस को दूसरा जीवन दिया है । उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई थी जिसके बाद हमने बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला।
शमी ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है। शमी ने आगे लिखा है की मैं किसी को बचाकर खुश हूं। वह काफी भाग्यशाली है कि ऊपर वाले ने उसे दूसरी जिंदगी दी है। साथ ही वीडियो में शमी उस व्यक्ति की चोट पर मरहम-पट्टी करते भी दिख रहे हैं।