कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट नैनीताल में भूलेख अभिलेख कक्ष का आचानक औचक निरीक्षण किया।
Nainital News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट नैनीताल(Collectorate Nainital) में भूलेख अभिलेख कक्ष का आचानक औचक निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान आठ महीने पुरानी फाइलो का कार्य एक ही दिन में पूरा करने , डिस्पैच रजिस्टर में पंत्राक छोड़ने, पत्र प्राप्ति और डिस्पैच का दिनांक साफ रूप से न पाये जाने के आलावा कई खामियां मिलने पर कुमाऊँ आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही आयुक्त ने 154, 157 के अन्तर्गत भूमि का क्रय विक्रय की कई पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी(Additional District Magistrate Shivcharan Dwivedi) को लम्बित और निस्तारित पत्रावलियों की सूची तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी को निर्देश दिये हैं कि कोई भी पत्रावली बिना तारीख के न चलाई जाये , और पत्रावलियों में ओवरराइटिंग न हो इस बात का विशेष ध्यान रखे। ऐसे में अगर ये ह प्रकरण दोबारा पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। वहीं इस मौके पर अपर जिलाधिकारी फिंजाराम(Additional District Magistrate Finjaram), शिवचरण द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी परितोष वर्मा(Office Incharge Paritosh Verma) समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।