Nainital News: नैनीताल जिले के महासंघ टैक्सी यूनियन का हुआ गठन, कहा चालकों का हो सत्यापन !

रविवार को नैनीताल जिले की सभी टैक्सी यूनियन ने आपस में एकजुट होकर एक बैठक का आयोजन किया और इस दौरान सभी यूनियनों की सर्वसम्मति से जिला महासंघ की यूनियन का गठन किया जिसमें भरत भूषण को अध्यक्ष चुना गया

Nainital News: नैनीताल जिले के महासंघ टैक्सी यूनियन का हुआ गठन, कहा चालकों का हो सत्यापन !
JJN News Adverties

Nainital: रविवार को नैनीताल(nainital) जिले की सभी टैक्सी यूनियन(taxi union) ने आपस में एकजुट होकर एक बैठक का आयोजन किया और इस दौरान सभी यूनियनों की सर्वसम्मति से जिला महासंघ(District Federation) की यूनियन का गठन किया जिसमें भरत भूषण(bharat bhushan) को अध्यक्ष(president) चुना गया।

इस मौके पर नव नियुक्त पदाधिकारियों ने बाहर से आने वाले चालकों के लाइसेंस आदि की जांच करने के साथ कुमाऊं(kumaun) भर के टैक्सी चालकों का सत्यापन(verification) करने की मांग उठाई।  वहीं नैनीताल में टैक्सी चालकों(taxi drivers) के खिलाफ पुलिस की चालानी कार्रवाई पर भी रोष जताया।

कहा कि नैनीताल में लोकल वाहनों को तरजीह नहीं दी जा रही है,जबकि बाहर की टैक्सियां धड़ल्ले से अंदर चले जाती हैं। इधर नव निर्वाचित पदाधिकारियों(newly elected office bearers) ने कहा कि वे इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे और टैक्सी चालकों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties