बीते दिन पुलिस ने घर से भागी उत्तर प्रदेश निवासी 2 युवतियों को सकुशल उनके परिवार को सुपुद्र किया।
Nainital News: बीते कुछ समय से पूरे देशभर में बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चों द्वारा घर छोड़कर भाग जाने की खबरें सामने आ रही है। इनमें से अधिकांश बच्चे प्यार में पड़कर, पढ़ाई से पीछा छुड़ाने और घरेलू विवाद के चलते घर से भाग रहे हैं।
ऐसा ही एक और ताज़ा मामला उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य के नैनीताल(nainital) से सामने आ रही है । जहां बीते दिन पुलिस ने घर से भागी उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) निवासी 2 युवतियों को सकुशल उनके परिवार को सुपुद्र किया।
दरअसल बीते दिन शनिवार की देर रात पुलिस कॉन्स्टेबल चनी राम(Police Constable Chani Ram) और चीता मोबाइल तल्लीताल(Cheetah Mobile Tallital) के हेड शिवराज राणा(Head Shivraj Rana) क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी उन्हे तल्लीताल क्षेत्र में 2 संदिगध युवतियां बुरखे में घूमते हुए दिखी। पुलिस कॉन्स्टेबल और शिवराज राणा को दोनों युवतियों कि गतिविधियों पर शक हुआ।
जिसके बाद दोनों युवतियों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रोशनपुर बहेड़ी(Roshanpur Bahedi) की रहने वाली है और दोनों सहेलियां हैं। दोनों अपने घर से भाग कर आई हैं।
घर से भागने का कारण पूछने पर पता चला कि उनके घर वालों ने दोनों को किसी बात पर डांट दिया था। जिस वजह से दोनों घर से भाग कर सीधे नैनीताल आ गए। पुलिस ने दोनों युवतियों के नैनीताल होने की सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी और जिसके बाद देर रात दोनों के परिजन तल्लीताल थाना पहुंचे।
दोनों लड़कियों की काउंसलिंग(counseling) करके उन्हे उनके परिजनों के साथ सकुशल भेजा गया। और दोनों के परिजनों को हिदायत दी कि घर जाकर बच्चों के साथ मारपीट ना करे और साथ ही बच्चों का ख्याल रखें। जिससे इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना घटे। वही युवतियों के परिजनों द्वारा तल्लीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।