बुधवार को पुलिस व पीआरडी जवानों की मौजूदगी में प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में अयारपाटा काशीपुर हाउस क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही शुरू की।
Nainital News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कुछ समय से प्राधिकरण की टीम अलर्ट मोड पर आ चुकी है। अवैध रूप से हो रहे निर्माणों पर प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही का लगातार डंडा चल रहा है है। हल्द्वानी(haldwani) के बाद अब नैनीताल(nainital) में भी अवैध निर्माणों(illegal constructions) पर प्राधिकरण ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है, इसी कड़ी में बुधवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय(Authority Secretary Pankaj Upadhyay) के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने अयारपाटा काशीपुर हाउस(Ayarpata Kashipur House) क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।
बुधवार को पुलिस और पीआरडी(PRD) जवानों की मौजूदगी में प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में सैय्यद सिक्की, अशोक सिंह, केसी बाबा, दीपक सनवाल द्वारा अयारपाटा काशीपुर हाउस क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही शुरू की। ध्वस्तीकरण कि इस कार्यवाही में 50 से ज्यादा मजदूरों को काम पर लगाया गया था।
सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि निर्माणकर्ता को बीते 23 जनवरी को 15 दिन के अंदर खुद से ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 15 दिन पूरे होने के बाद भी जब निर्माणकर्ता द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो बुधवार को टीम द्वारा भवन को ध्वस्त किया गया।