कालाढूंगी के ग्रामसभा कमोला में हाथियों का आतंक बना हुआ है। रविवार रात एक हाथी ने कमोला निवासी विमल पंत के आंगन में खड़ी उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
Kaladhungi News: कालाढूंगी(Kaladhungi) के ग्रामसभा कमोला(Gram Sabha kamola) में हाथियों(elephants) का आतंक बना हुआ है। रविवार रात एक हाथी ने कमोला निवासी विमल पंत(vimal pant) के आंगन में खड़ी उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ घरों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं।
विमल पंत ने बताया कि रविवार रात घर के बाहर आवाज आने पर उनकी नींद खुली। छत पर जाकर देखा तो हाथी ने आंगन में खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर खेत में फेंक दिया था। पटाखे छोड़ने के बाद हाथी खेत की ओर चला गया। उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद बन्नाखेड़ा रेंज(Bannakheda Range) के कर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रधान चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी, मदन बधानी(Pradhan Chandra Prakash Budhlakoti, Madan Badhani) ने वन विभाग(Forest department) से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।