Nainital News: नैनीताल में जारी हुआ यातायात प्लान, गैर पंजीकृत वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश!

नैनीताल में इस पर्यटन सीजन पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल गैस्ट हाउस और होमस्टे में बुकिंग कराने पर्यटक वाहनों को ही शहर में प्रवेश मिल पाएगा।

Nainital News:  नैनीताल में जारी हुआ यातायात प्लान, गैर पंजीकृत वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश!
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) में इस पर्यटन सीजन पर्यटन विभाग(tourism department) में पंजीकृत होटल गैस्ट हाउस(Hotel Guest House) और होमस्टे(homestay) में बुकिंग कराने वालों पर्यटक वाहनों को ही शहर में प्रवेश मिल पाएगा। गैर पंजीकृत होटलों में बुकिंग करा कर आ रहे पर्यटकों के वाहन एंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिए जायेंगे। पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर होटल और टैक्सी कारोबारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। डीएम(district magistrate) ने शहर के एंट्री प्वाइंट रूसी क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने समेत यातायात प्लान बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है।

12 अप्रैल को आगामी पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर डीएम धीराज गर्ब्याल(District Magistrate Dhiraj Garbyal) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के भीतर लगने वाले जाम, यातायात प्रबंधन, रूसी बाइपास में सुविधा विस्तार समेत तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। पर्यटन कारोबारियों ने बैठक में कई अहम सुझाव भी दिए। कारोबारियों ने कहा कि शहर के कई मार्गो में सड़क किनारे खड़ वाहन जाम का कारण बनते है। एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों को रोक तो दिया जाता है, मगर वहां पानी, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं होने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती है। डीएम ने शहर का भीतरी यातायात प्लान बनाने के साथ ही उसे प्रभावी रूप से लागू कराने के निर्देश दिए। रूसी बाइपास में अतिरिक्त शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्था  किए जाने  के भी निर्देश दिए गए है ।

पर्यटक वाहनों की सुरक्षा को लेकर करीब 30 से 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । जिसके लिए जिला पंचायत संबंधित ठेकेदार के साथ मिलकर स्थान का चयन किया जाना है। जिला अधिकारी ने बाइपास मार्ग(bypass route) में सोलर लाइट(solar light) लगाने के भी निर्देश  दिए। शहर के भीतर जाम की स्थिति से निपटने को तल्लीताल टोल टैक्स(Tallital Toll Tax) में कर्मचारी बढ़ाने, कालाढूंगी मार्ग में वाटरफॉल के समीप सड़क पर वाहन पार्क नहीं करवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल शाह, पारितोष वर्मा, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, केएमवीएन जीएम एबी वाजपेयी, एआरटीओ विमल पांडे, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन सचिव वेद साह समेत तमाम पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties