Nainital News: नैनीताल के खैराना मे दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन..चालक की हुई मौत !

नैनीताल से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, बीते दिन नैनीताल के खैरना में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसमे चालक की मौके मे ही मौत हो गई ।

Nainital News: नैनीताल के खैराना मे दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन..चालक की हुई मौत !
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, बीते दिन नैनीताल के खैरना(khairna) में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे चालक की मौके मे ही मौत हो गई ।  मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन 16 अक्टूबर  की देर रात पुलिस चौकी खैरना(police station khairna) के माध्यम से SDRF को सूचित किया गया कि काकड़ीघाट(kakrighat) के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है । जिसके बाद उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से HC दिनेश पुरी(HC Dinesh Puri) के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

आपको बता दे SDRF टीम की ओर से रात के घनघोर अंधेरे और अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए उक्त शव तक पहुँच बनाई गई । जिसके बाद कड़ी मशक्कत से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सौपा गया।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन काकड़ीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए लगभग 100 मीटर की गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के दौरान वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बरलहाल अब SDRF ने शव को कब्जे मे लेकर पुलिस प्रशासन को सौप दिया है इसके साथ ही चालक की पहचान अब कर ली गई है , आपको बता दे चालक का नाम पूरन सिंह बिष्ट(puran singh bisht) बताया जा रहा है तो वही चालक की उम्र 30 साल और निवास स्थान मूल रूप से पिथौरागढ़(pithoragarh)  
होने की सूचना है

JJN News Adverties
JJN News Adverties