नरभक्षी के हमले में दो महिलाओं की मौत के बाद से भीमताल ब्लॉक के मलुवाताल और पिनरों के ग्रामीणों में भय का माहौल है।
Bhimtal: नरभक्षी(cannibal) के हमले में दो महिलाओं की मौत के बाद से भीमताल ब्लॉक(Bhimtal Block) के मलुवाताल(Maluwatal) और पिनरों(Pinners) के ग्रामीणों में भय का माहौल है। नरभक्षी के भय से ग्रामीण शाम चार बजे बाद अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वन विभाग(Forest department) की टीम बाघ विशेषज्ञों(tiger experts) के साथ मलुवाताल, पिनरों, हैड़ाखान, दुदुली, अम्दौ(Haidakhan, Duduli, Amdou) समेत अन्य गांवों में जुटी है।
मलुवाताल और पिनरों क्षेत्र में वन विभाग की ओर से लगाए ट्रैप कैमरे में तेंदुए की फोटो कैद होने के साथ हैड़ाखान के भूडिया गांव(Bhudia village) के गौला नदी में बाघ के पगचिह्न मिले हैं। वन विभाग की ओर से मलुवाताल से पिनरों के बीच 9 पिंजरे लगाए गए है। वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत(Forest Officer Nitin Pant) ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में बाघ और तेंदुए(leopard) की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। उम्मीद है जल्द ही नरभक्षी को पकड़ लिया जाएगा। शनिवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा(Bhimtal MLA Ram Singh Kaida) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट(BJP State President Mahendra Bhatt) से बाघ के आतंक से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। कैड़ा ने वन मंत्री से बाघ को पकड़ने के लिए बाघ विशेषज्ञों की संख्या के साथ वनकर्मियों की टीम भी बढ़ाने की मांग उठाई है।