बैलपड़ाव-बाजपुर मोटर मार्ग पर आईआरबी के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
कालाढूंगी। बैलपड़ाव-बाजपुर मोटर मार्ग(Bailpadav-Bajpur Motor Road) पर आईआरबी के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पहचान नहीं होने पर युवक के शव को रामनगर मोर्चरी(Ramnagar Mortuary) में रखा गया है। चौकी प्रभारी अनीस अहमद(Outpost in-charge Anees Ahmed) ने बताया कि मंगलवार सुबह राहगीरों ने सूचना दी कि बैलपड़ाव-बाजपुर मोटर मार्ग पर एक युवक घायल अवस्था में बेसुध में पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। तलाशी लेने पर युवक के पास से कोई भी पहचान संबंधी आईडी नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक के शरीर में लगी चोट देखकर आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मौत हुई होगी।