वीकेंड पर शनिवार को नैनीताल पर्यटकों से पैक हो गया। वाहनों दबाव ऐसा कि सुबह ही पार्किंग स्थल फुल हो गए।
वीकेंड पर शनिवार को नैनीताल (Nainital) पर्यटकों से पैक हो गया। वाहनों दबाव ऐसा कि सुबह ही पार्किंग स्थल फुल हो गए। ऐसे में पुलिस को दोपहर बाद विशेष यातायात प्लान (Traffic Plan) लागू करना पड़ा।
एंट्री प्वाइंट में पर्यटक वाहनों को रोक शटल सेवा (Shuttle Service) से शहर भेजा गया। इससे एंट्री प्वांटों पर कई किमी लंबा जाम लगा। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने 15 हजार से अधिक पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने का अनुमान लगाया है। शहर में लंबा वीकेंड होने के कारण गुरुवार से ही पर्यटकों की आमद बनी हुई है।